लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) क्रियान्वयन हेतु संरचना

a) राज्य स्तरीय संरचना :-
राज्य स्तरीय संरचना के शीर्ष पर प्रधान सचिव / सचिव ग्रामीण विकास विभाग होंगे । LSBA के कार्यान्वयन हेतु राज्य स्तर पर राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई (SPMU-LSBA) कार्यरत रहेगा जिसमें मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका मिशन निदेशक होंगे तथा उनके तकनीकी सहयोग हेतु राज्य समन्वयक एवं राज्य परियोजना प्रबंधक - स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पोषण (SPM-SHN) एवं अन्य विषय विशेषज्ञ होंगे ।
b) जिला स्तरीय संरचना :-
जिला स्तर पर LSBA के कार्यान्वयन हेतु जिला जल एवं स्वच्छता समिति (DWSC) कार्यरत है । इस समिति के पदेन अध्यक्ष जिला पदाधिकारी है एवं उपाध्य्क्ष उप विकास आयुक्त हैं । निदेशक - लेखा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA) इस समिति के सदस्य सचिव होंगे । कार्यपालक अभियंता, लोक-स्वास्थ्य प्रमण्डल, जिला जल स्वच्छता समिति (DWSC) के सदस्य रहेंगे । जिला परियोजना प्रबंधक (DPM)- जीविका भी इस समिति के सदस्य होंगे तथा शेष सदस्य पूर्व की भांति पदेन सदस्य रहेंगे । DWSC के सहयोग हेतु जिला स्तर पर जिला समन्वयक, सहायक समन्वयक (तकनीकी ) तथा अन्य कुछ तकनीकी परामर्शी (आई.ई.सी., मानव संसाधन विभाग, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, स्वच्छता तकनीकी विशेषज्ञ, ठोस, तरल अवशिष्ट प्रबंधन, डाटा इंट्री ऑपरेटर इत्यादि ) होंगें जिनकी नियुक्ति हेतु अग्रेतर कारवाई की जा रही है ।
लोहिया स्वच्छ बिहार योजना जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में किया जाना है । जिला पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता मिशन क्रियान्वयन के संबंध में दिए गए निर्देश का उप विकास आयुक्त अनिवार्य रूप से अनुपालन करेंगें एवं जिला जल स्वच्छता समिति के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे ।
c) प्रखंड स्तरीय संरचना :
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) के कार्यान्वयन हेतु राज्य के प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय अनुश्रवण इकाई (BPMU) का गठन किया जाना है । इस इकाई में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, पदेन अध्यक्ष होंगे, प्रखण्ड समन्वयक सदस्य सचिव होंगें तथा अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक (जीविका) सदस्य की भूमिका निभायेंगे । केंद्र प्रबंधक - बुनियाद केन्द्र, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी भी इसके सदस्य हो सकते है जो LSBA के क्रियान्वयन, अनुश्रवण एवं समन्वयन में सहयोग करेंगे ।
प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड स्वच्छता पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे । BPMU के तकनीकी सहयोग हेतु प्रखण्ड समन्वयक, डाटा इंट्री ऑपरेटर होंगे तथा आवश्य्कतानुसार संकुल समन्वयक (Cluster Coordinator) होंगे जिनकी बहाली हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।
d) ग्राम पंचायत स्तरीय संरचना :-
पंचायत स्तर पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान (LSBA) के क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायत के मुखिया अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे एवं वार्ड सदस्य, संकुल संघ/ ग्राम संगठन (जीविका) के प्रतिनिधि, पंचायत रोजगार सेवक, इंदिरा आवास सहायक, किसान सलाहकार इत्यादि सदस्य रहेंगे ।
उपर्युक्त के अतिरिक्त वार्ड स्तर पर समिति होगी जिसके अध्यक्ष वार्ड सदस्य होंगे तथा समिति में संकुल संघ / ग्राम संगठन (जीविका )के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ANM, विकास मित्र, टोला सेवक, स्कूली बच्चे, शिक्षकगण, जागरूक दिव्यांग व्यक्ति (Disabled person) भी होंगे ।

For Technical Support mail us on support@lsba.in