सामुदायिक स्वच्छता अकादमी(Community Wash Academy - CWA)
सामुदायिक स्वच्छता अकादमी का मुख्य उद्येश्य "खुले में शौच से मुक्त" समुदाय की स्थिति को प्राप्त करने के लिए वर्तमान में कार्यरत सभी
सामुदायिक संस्थानों के सहयोग एवं समन्वय से सामुदायिक उत्प्रेरण (Community Mobilization) किया जाना है । CWA स्थानीय स्तर पर
सामुदायिक पेशेवर (Community Professionals) का स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा ठोस एवं सरल अवशिस्ट के प्रन्वंधन के लिए प्रशिक्षण एवं
उनमुखीकरण कराना ।
सामुदायिक स्वच्छता अकादमी(CWA) के मुख्य कार्य निम्नलिखित होंगे :-
a) स्वच्छता एवं उससे सम्बंधित सभी प्रकार के प्रशिक्षण एवं जानकारी उपलब्ध कराना ।
b) Digital Library बनाना जिसमे स्वच्छता तथा ठोस एवं सरल अवशिस्ट प्रबंधन (SLWM) सम्बंधित फिल्मो / विडियो का संग्रहण एवं
प्रसारित करना ।
c) समुदाय के चिन्हित व्यक्तियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण देकर जिला में Resource Pool तैयार करना तथा आवश्यकतानुसार उनकी
सेवाएँ स्वच्छता कार्यकर्मो में लिया जाना ।
d) वर्तमान में Pilot के तौर पर CWA की स्थापना बिहार के चार जिलो यथा - मुज्ज़फरपुर,गया,जहानाबाद एवं सहरसा में करने हेतु अग्रेतर करवाई की जा रही है ।